श्वसन वह प्रक्रिया हैं , जिसमें ऑक्सीजन को भोजन के ऑक्सीकरण के लिए वातावरण से शरीर के अंदर लिया जाता हैं , ताकि ऊर्जा उत्पन्न हो सके तथा इस प्रक्रिया में उत्पन्न कार्बनडाईऑक्साइड को बाहर निकाला जाता हैं। श्वसन के प्रकार (Types of Respiration) - 1. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष श्वसन (Direct & Indirect Respiration) - प्रत्यक्ष श्वसन - इसमें शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित कार्बनडाईऑक्साइड व बाह्य वातावरण में उपस्थित ऑक्सीजन के बीच गैसों का विनिमय बिना रक्त के प्रत्यक्ष रूप से होता हैं। इसमें गैसों का विनिमय विसरण के सिद्धांत पर आधारित हैं। उदाहरण - एककोशिकीय जीव जैसे- वायवीय जीवाणु , प्रोटिस्टा , बहुकोशिकीय जीव जैसे- स्पंज , सिलेंटरेट्स , चपटेकृमि , गोलकृमि , कीट आदि। अप्रत्यक्ष श्वसन - इसमें शरीर की कोशिकाओं व बाह्य वातावरण की गैसों के बीच प्रत्यक्ष रूप् से संपर्क नहीं होता । यह बड़ें व जटिल जीवों में पाया जाता हैं। इनमें ऑक्सीजन व कार्बनडाईऑक्साइड के परिवहन के लिए रक्त पाया जाता हैं। 2. अवायवीय व वायवीय श्वसन (Anaerobic & Aerobic Respiration) - अ...