Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

अचल संपत्ति विवरण कैसे भरे (How to fill IPR/Immovable Property Return)

 जैसा कि आपको पता है कि राजकीय कार्मिकों को हर वर्ष अपना संपत्ति का विवरण Rajkaj Portal के माध्यम से  Online भरना होता है। अतः आपकी सहायता के लिए IPR भरने के तरीकों को निम्न चरणों के माध्यम से दिखाया जा रहा है, जिससे आप आसानी से IPR भरने की प्रक्रिया समझ सके - Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी Browser जैसे- Google Chrome में SSO search करे। अब SSO पर ID और Password डालकर login करे। Step-2. अब SSO पर सर्च के माध्यम से Rajkaj portal search कर इसे open कर ले। Step-3. अब आपके सामने दो option दिखाई देंगे आपको IPR का option select करना है। Step-4. अब Manage Immovable Property Return पर क्लिक करे। Step-5. यदि आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ अपडेट करना है, तो update profile के ऑप्शन से अपडेट करे। Step-6. यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है, तो No property का option select करे। अन्यथा previous year property Select करे। Step-7. अब एक-एक करके property को अपडेट करे। Step-8. अब सभी प्रॉपर्टीज को select करके submit IPR वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। Step-9. अब आपके सामने confirm करने के लिए प