Skip to main content

श्वसन गुणांक एवम श्वसन को प्रभावित करने वाले कारक

 श्वसन गुणांक -

✓ श्वसन में मुक्त कार्बन डाई ऑक्साइड व श्वसन में प्रयुक्त ऑक्सीजन का अनुपात ही श्वसन गुणांक कहलाता है।


✓ विभिन्न पदार्थों के श्वसन गुणांक-

• कार्बोहाइड्रेट का श्वसन गुणांक 1 होता है।

• वसा का श्वसन गुणांक 1 से कम लगभग पाइंट 7 होता है।

• प्रोटीन का श्वसन गुणांक भी 1 से कम होता है।

• कार्बनिक अम्ल का श्वसन गुणांक 1 से अधिक होता है।

• अवायवीय श्वसन का श्वसन गुणांक अनंत होता है।

• कार्बोहाइड्रेट के अपूर्ण ऑक्सीकरण का श्वसन गुणांक शून्य होता है।



श्वसन को प्रभावित करने वाले कारक -

✓ तापमान-

अनुकूलतम ताप 25 से 50°C पर श्वसन दर अनुकूलतम होती है। तापमान में प्रति 10°C की वृद्धि करने पर श्वसन की दर 2 से 5 गुना हो जाती है, इसे Q10 कहा जाता है।


✓ ऑक्सीजन सांद्रता-

ऑक्सीजन की वह सांद्रता जिस पर अवायवीय श्वसन बंद हो जाए व वायवीय ध्वसन शुरू हो जाए, विलोपन बिन्दु कहलाता है।

ऑक्सीजन की वह सांद्रता जिस पर अवायवीय व वायवीय दानों प्रकार के श्वसन होते हैं, संक्रमण बिन्दु कहलाता है।


✓ कार्बन डाई ऑक्साइड सांद्रता -

कार्बन डाई ऑक्साइड की सांद्रता बढने से श्वसन दर घटती है।


✓ हार्मोन्स -

इथाइलिन हॉर्मोन की उपस्थिति में पादप क्लाइमेट्रिक श्वसन दर्शाते है, जिसमें श्वसन दर पहले बढती है, फिर घटती है।


✓ चोट, क्षति या घाव की उपस्थिति में श्वसन दर बढ जाती है।

Comments

Popular Posts

B.Sc Part-III Practical Records Complete PDF Free Download

पाचन की कार्यिकी (Physiology of Digestion)

1. मुखगुहा में पाचन (Digestion in mouth) - पाचन की प्रक्रिया यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों द्वारा सम्पन्न होती हैं। मुखगुहा के मुख्यतः दो कार्य होते हैं- (अ) भोजन को चबाना व (ब) निगलने की क्रिया।

ओर्निथिन चक्र (Ornithine cycle)

यकृत में अमोनिया से यूरिया बनाने की क्रिया भी होती हैं। यह एक जटिल रासायनिक प्रतिक्रिया है , जिसे ऑर्निथिन चक्र (Ornithine cycle) कहते हैं। इसी का नाम क्रेब्स-हैन्सेलेट (Krebs-Henslet cycle) चक्र भी हैं। यूरिया बनने की संपूर्ण प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया हैं तथा इसमें अमोनिया , कार्बनडाइऑक्साइड एवं अमीनो अम्ल का समूह भाग लेते हैं। इसलिए ही इसे ‘ ऑर्निथीन-ऑर्जिनीन चक्र ’ (Ornithine-Arginine cycle) भी कहते हैं। यह निम्न पदों में पूरा होता हैं -   Ornithine cycle