Skip to main content

कॉफी आपको कैसे जगाए रखती है? (How does Coffee wake you up?)

 जब हम अपने दैनिक कार्य जैसे सोच और खेल करते हैं। एडेनोसिन (Adenosine) नामक एक उपोत्पाद का उत्पादन किया जाता है। एडेनोसिन मस्तिष्क की गतिविधि को धीमा कर देता है। हमारे मस्तिष्क में, एडेनोसाइन रिसेप्टर्स होते हैं जो इस एडेनोसाइन के लिए पूरी तरह से ढल जाते हैं। जब एडेनोसाइन इन रिसेप्टर्स को बांधता है, तो यह उन्हें सक्रिय करता है। जिससे मस्तिष्क की गतिविधि धीमी हो जाती है और इस प्रकार, हमें नींद आने लगती है।

Caffeine
Image Source - askyack.com


हालांकि, कॉफी पीने से हम जागते रहते हैं और हमें नींद नहीं आती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉफी में कैफीन (Caffeine) नामक एक पदार्थ होता है जो पाचन के बाद हमारे मस्तिष्क तक पहुंचती है। कैफीन संरचनात्मक रूप से एडीनोसिन के समान है। समान होने के नाते, कैफीन एडेनोसाइन रिसेप्टर्स को बांधता है और इस प्रकार, एडेनोसाइन को बंधन से रोकता है। इसलिए हमारे रिसेप्टर्स मस्तिष्क की गतिविधि को धीमा नहीं करते हैं। और इस प्रकार कॉफी हमे जगाए रखती है।

Comments

Popular Posts

B.Sc Part-III Practical Records Complete PDF Free Download

पाचन की कार्यिकी (Physiology of Digestion)

1. मुखगुहा में पाचन (Digestion in mouth) - पाचन की प्रक्रिया यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों द्वारा सम्पन्न होती हैं। मुखगुहा के मुख्यतः दो कार्य होते हैं- (अ) भोजन को चबाना व (ब) निगलने की क्रिया।

ओर्निथिन चक्र (Ornithine cycle)

यकृत में अमोनिया से यूरिया बनाने की क्रिया भी होती हैं। यह एक जटिल रासायनिक प्रतिक्रिया है , जिसे ऑर्निथिन चक्र (Ornithine cycle) कहते हैं। इसी का नाम क्रेब्स-हैन्सेलेट (Krebs-Henslet cycle) चक्र भी हैं। यूरिया बनने की संपूर्ण प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया हैं तथा इसमें अमोनिया , कार्बनडाइऑक्साइड एवं अमीनो अम्ल का समूह भाग लेते हैं। इसलिए ही इसे ‘ ऑर्निथीन-ऑर्जिनीन चक्र ’ (Ornithine-Arginine cycle) भी कहते हैं। यह निम्न पदों में पूरा होता हैं -   Ornithine cycle