Skip to main content

RJ_समावेशी शिक्षा Answer Key

 दीक्षा ऑनलाईन प्रशिक्षण में समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तहीन माध्यमिक विद्यालय जो मान्यता प्राप्त है, के सभी सहायक अध्यापकों, प्रवक्तओं, प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों को प्रतिभाग करना है। इस ऑनलाईन प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को दीक्षा पोर्टल पर अंतिम तिथि से पूर्व अपने राज्य के लिए निर्धारित लिंक से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

दीक्षा मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में आपको अधिकतम 3 प्रयासों में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। यहाँ सभी प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे आपको प्रश्नोत्तरी हल करने में सहायता मिलेगी।

“RJ_समावेशी शिक्षा” प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में 70 प्रतिशत अंक अवश्य प्राप्त करें। अतः इस प्रशिक्षण को ध्यान से पूरा करने की आवश्यकता होगी। यह प्रश्नोत्तरी मात्र मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशिक्षणार्थी स्वयं  प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।


RJ_समावेशी शिक्षा Answer Key


RJ_समावेशी शिक्षा

प्रश्न-1 जो बच्चे आई कांटेक्ट नहीं बना पाते हैं, गुमसुम रहते हैं तथा देरी से बोलते हैं, वे कौनसे बच्चे होते हैं ? 
उत्तर- स्वलीनता वाले बच्चे

प्रश्न-2 रीडर भत्ता कौनसी श्रेणी के बालक-बालिकाओं को मिलता हैं ?
उत्तर- दृष्टिबाधित

प्रश्न-3 यदि किसी विद्यालय में बच्चा बोल, सुन देख नहीं पाता है और उसका एक हाथ कटा हुआ है, तो वह किस श्रेणी में आएगा ?
उत्तर- बहु-दिव्यांगता

प्रश्न-4 CWSN का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- Children With Special Needs

प्रश्न-5 दिव्यांग बच्चों के लिए पुनर्वास हेतु संदर्भ कक्ष केन्द्र स्थापित किए गए है ?
उत्तर- ब्लॉक स्तर पर 

प्रश्न-6 RPWD एक्ट 2016 में वर्णित बधिरांधता डिसेबिलिटी किसके अंतर्गत आती है ?
उत्तर- बहु विकलांगता

प्रश्न-7 400 रूपए की राशि प्रति माह किस भत्ते में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को दी जाती हैं ?
उत्तर- परिवहन भत्ता

प्रश्न-8 क्या बौनापन भी दिव्यांगता की श्रेणी में हैं ?
उत्तर- हाँ

प्रश्न-9 स्टाईपेंड भत्ता केवल बालिकाओं को दिया जाता हैं ?
उत्तर- हाँ

प्रश्न-10 पूर्ण बधिर बालक-बालिकाएं वार्तालाप कैसे करते हैं ?
उत्तर- सांकेतिक भाषा

प्रश्न-11 शारीरिक दिव्यांग को किस प्रकार की साईकल उपलब्ध करवाई जाती हैं ?
उत्तर- ट्राई साईकिल

प्रश्न-12 जो बच्चे सुन नहीं पाते हैं, उन्हें सुनने के लिए किस यंत्र की आवश्यकता हैं ?
उत्तर- श्रवण यंत्र

प्रश्न-13 किसी विद्यालय में रेम्प का होना कौनसे वातावरण को दर्शाता हैं ?
उत्तर- बाधा रहित वातावरण

प्रश्न-14 अल्प दृष्टि वाले बच्चे किस प्रकार की पुस्तक पढ़ते है ?
उत्तर- लार्ज प्रिंट बुक्स

प्रश्न-15 रक्त संबंधी विकार का नाम बताइए ?
उत्तर- थेलेसिमिया

प्रश्न-16 पोलियो से ग्रसित या दुर्घटना में पैर कटने वाले बच्चों को किस श्रेणी में रखा जायेगा ?
उत्तर- शारीरिक दिव्यांगता

प्रश्न-17 3 दिसम्बर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर- विश्व विकलांग दिवस

प्रश्न-18 RPWD एक्ट कब बनाया गया था ?
उत्तर- 2016

प्रश्न-19 RPWD एक्ट 1995 में कितने प्रकार की दिव्यांगता सम्मिलित की गई थी ?
उत्तर- 7

प्रश्न-20 पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट कब बनाया गया था ?
उत्तर- 1995

Comments

Popular Posts

B.Sc Part-III Practical Records Complete PDF Free Download

पाचन की कार्यिकी (Physiology of Digestion)

1. मुखगुहा में पाचन (Digestion in mouth) - पाचन की प्रक्रिया यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों द्वारा सम्पन्न होती हैं। मुखगुहा के मुख्यतः दो कार्य होते हैं- (अ) भोजन को चबाना व (ब) निगलने की क्रिया।

ओर्निथिन चक्र (Ornithine cycle)

यकृत में अमोनिया से यूरिया बनाने की क्रिया भी होती हैं। यह एक जटिल रासायनिक प्रतिक्रिया है , जिसे ऑर्निथिन चक्र (Ornithine cycle) कहते हैं। इसी का नाम क्रेब्स-हैन्सेलेट (Krebs-Henslet cycle) चक्र भी हैं। यूरिया बनने की संपूर्ण प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया हैं तथा इसमें अमोनिया , कार्बनडाइऑक्साइड एवं अमीनो अम्ल का समूह भाग लेते हैं। इसलिए ही इसे ‘ ऑर्निथीन-ऑर्जिनीन चक्र ’ (Ornithine-Arginine cycle) भी कहते हैं। यह निम्न पदों में पूरा होता हैं -   Ornithine cycle