Skip to main content

वनस्पति विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ (Branches of Botany)

 

शाखा

विवरण

घास विज्ञान

 घासों का अध्ययन

एल्गोलॉजी (Algology)

 शैवालों का अध्ययन

आकारिकी (Anatomy)

 आंतरिक संरचना का अध्ययन

एन्थोलॉजी (Anthology)

 पुष्पों का अध्ययन

जीवाणु विज्ञान (Bacteriology)

 जीवाणुओं का अध्ययन

ब्रायोलॉजी (Bryology)

 ब्रायोफाइटा का अध्ययन

केसीडोलॉजी (Cecidology)

 पादपों में रोगजन्य गाँठों, पादप कैंसर का अध्ययन

डैन्ड्रोक्रोनोलॉजी (Dendochronology)

 वृक्षों की आयु का अध्ययन

डेन्ड्रोलॉजी (Dendrology)

 वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन

ईकोलॉजी (Ecology)

 पौधों का वातावरण से संबंध का अध्ययन

इकोनॉमिक बॉटनी (Economic Botany)

 आर्थिक महत्त्व के पौधों का अध्ययन

एथनोबॉटनी (Ethnobotany)

 आदिवासियों द्वारा पादपों के उपयोग का अध्ययन

फॉरेस्ट्री (Forestery)

 वनों का अध्ययन

एक्सोबायोलॉजी (Exobiology)

 अन्य ग्रहों पर सम्भावित जीवों की उपस्थिति का अध्ययन

जेनेटिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering)

 कृत्रिम जीन्स का निर्माण व स्थानान्तरण का अध्ययन

लाइकेनोलॉजी (Lichenology)

 लाइकेन्स का अध्ययन

माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)

 सूक्ष्मजीवों का अध्ययन

माइकोलॉजी (Mycology)

 कवकों का वैज्ञानिक अध्ययन

माइकोप्लाज्मोलॉजी (Mycoplasmology)

 माइकोप्लाज्मा का वैज्ञानिक अध्ययन

निमेटोलॉजी (Nematology)

 निमेटोड्स का पादपों के साथ संबंधों का अध्ययन

पेलियोबॉटनी (Paleo botany)

 पादप जीवाश्मों का अध्ययन

पेलिनोलॉजी (Palynology)

 परागकणों का अध्ययन

पैथोलॉजी (Pathology)

 पादप रोगों का उपचार व अध्ययन

पेरासिटोलॉजी (Parasitology)

 पोषक तथा परजीवियों के संबंधों का अध्ययन

फार्मेकोलॉजी (Pharmacology)

 औषधीय पादपों का अध्ययन

फिजियोलॉजी (Physiology)

 विभिन्न पादपों की जैविक क्रियाओं का अध्ययन

टेरिडोलॉजी (Pteridology)

 टेरिडोफाइट्स का अध्ययन

फाइटोजिओग्राफी (Phytogeography)

 पौधों के वितरण व उसके कारणों का अध्ययन

स्पेसबायोलॉजी (Space biology)

 अन्तरिक्ष तथा वायुमण्डल में स्थित पादपों का अध्ययन

स्पर्मेलॉजी (Spermalogy)

 बीजों का अध्ययन

हीलियोथेरेपी (Heliotherapy)

 सूर्य के प्रभाव से चिकित्सा करने की प्रक्रिया

हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)

 पादप जल संवर्धन

Comments

Popular Posts

B.Sc Part-III Practical Records Complete PDF Free Download

पाचन की कार्यिकी (Physiology of Digestion)

1. मुखगुहा में पाचन (Digestion in mouth) - पाचन की प्रक्रिया यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों द्वारा सम्पन्न होती हैं। मुखगुहा के मुख्यतः दो कार्य होते हैं- (अ) भोजन को चबाना व (ब) निगलने की क्रिया।

ओर्निथिन चक्र (Ornithine cycle)

यकृत में अमोनिया से यूरिया बनाने की क्रिया भी होती हैं। यह एक जटिल रासायनिक प्रतिक्रिया है , जिसे ऑर्निथिन चक्र (Ornithine cycle) कहते हैं। इसी का नाम क्रेब्स-हैन्सेलेट (Krebs-Henslet cycle) चक्र भी हैं। यूरिया बनने की संपूर्ण प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया हैं तथा इसमें अमोनिया , कार्बनडाइऑक्साइड एवं अमीनो अम्ल का समूह भाग लेते हैं। इसलिए ही इसे ‘ ऑर्निथीन-ऑर्जिनीन चक्र ’ (Ornithine-Arginine cycle) भी कहते हैं। यह निम्न पदों में पूरा होता हैं -   Ornithine cycle