Skip to main content

स्लीप एपनिया क्या है? (What is Sleep Apnea?)

Books4bio.blogspot.com

स्लीप एपनिया एक स्लीप डिसऑर्डर है, जिसमें नींद के दौरान श्वास (Breathing) बार-बार बाधित होती है। स्लीप एपनिया तीन प्रकार का होता है -

(1) ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) -
जिसमें हमारे गले के पिछले हिस्से में मौजूद मांसपेशियां और कोमल ऊतक आराम की स्थिति  और संकुचन के द्वारा श्वास मार्ग को अवरुद्ध करते है और इस प्रकार हवा को फेफड़ों के अंदर पहुँचने से रोकते है।

(2) सेंट्रल स्लीप एपनिया (Central Sleep Apnea) -
जिसमें हमारा मस्तिष्क श्वास को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियों को उचित संकेत भेजने में विफल हो जाता है।
अब, हालांकि श्वास मार्ग खुला है, लेकिन मांसपेशियां अपना कार्य नहीं करती हैं, इसलिए सांस रुक जाती है।

(3) मिश्रित स्लीप एपनिया (Mixed Sleep Apnea) - 
जिसमें एक व्यक्ति ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के साथ केंद्रीय स्लीप एपनिया से भी पीड़ित होता है।

              अब, उपरोक्त तीनों प्रकारों में, ऑक्सीजन की कमी और सांस की तकलीफ हमें नींद से जगाने के लिए हमारे मस्तिष्क को सक्रिय कर देती है, ताकि हम फिर से सांस लेना शुरू कर सकें।

Comments

Popular Posts

B.Sc Part-III Practical Records Complete PDF Free Download

ओर्निथिन चक्र (Ornithine cycle)

यकृत में अमोनिया से यूरिया बनाने की क्रिया भी होती हैं। यह एक जटिल रासायनिक प्रतिक्रिया है , जिसे ऑर्निथिन चक्र (Ornithine cycle) कहते हैं। इसी का नाम क्रेब्स-हैन्सेलेट (Krebs-Henslet cycle) चक्र भी हैं। यूरिया बनने की संपूर्ण प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया हैं तथा इसमें अमोनिया , कार्बनडाइऑक्साइड एवं अमीनो अम्ल का समूह भाग लेते हैं। इसलिए ही इसे ‘ ऑर्निथीन-ऑर्जिनीन चक्र ’ (Ornithine-Arginine cycle) भी कहते हैं। यह निम्न पदों में पूरा होता हैं -   Ornithine cycle

पाचन की कार्यिकी (Physiology of Digestion)

1. मुखगुहा में पाचन (Digestion in mouth) - पाचन की प्रक्रिया यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों द्वारा सम्पन्न होती हैं। मुखगुहा के मुख्यतः दो कार्य होते हैं- (अ) भोजन को चबाना व (ब) निगलने की क्रिया।