1. अमीबीएसिस (Amoebiasis) - रोगजनक (Pathogen) - एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका (Entamoeba histolitica) । लक्षण (Symptoms) - ग्रसित व्यक्ति के मल के साथ म्यूकस व रक्त निकलता हैं। आंतों में ऐंठन होती हैं। बड़ी आंतों (कोलन) में अल्सर हो जाते हैं , यकृत को प्रभावित करता हैं , जिससे अमीबीय हिपेटाइटिस हो जाता हैं। बचाव के उपाय (Precautions) - सब्जियों को भली-भांति धोकर उपयोग में लेना , अमीबीय पुटिकाओं को क्लोरीन , फीनॉल , क्रीसोल द्वारा नष्ट किया जाना चाहिए। उपचार (Treatment) - प्रतिजैविक पदार्थों जैसे- टेट्रासाइक्लीन (Tetracycline), टेरामाइसीन (Pteromycine) का उपचार में उपयोग किया जाता हैं। 2. मलेरिया (Malaria) 🦟 - मलेरिया मनुष्य में मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता हैं। मच्छर की लार में प्लाज्मोडियम रोगजनक उपस्थित होता हैं। रोगजनक (Pathogen) - प्लाज्मोडियम (Plasmodium) की चार जातियां हैं , जो कि निम्नानुसार हैं - Ⅰ . प्लाज्मोडियम वाइवेक्स (P. vivax) Ⅱ . प्लाज्मोडियम ऑवेल (P. ovel) Ⅲ . प्लाजमोडियम मलैरी (P. malari) Ⅳ . प्लाज्मोडियम फैल्सीफेरम (...