Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

रेडियो इम्यूनो एसे (Radio Immuno Assay)

  परिचय (Introduction) :- रेडियो इम्यूनो एसे एंटीजन एवम् एंटीबॉडी के परीक्षण की एक विधि है। यह तकनीक 1960 में S.A. Berson और Rosalyn Yalow द्वारा विकसित की गई। RIA का सिद्धान्त रेडियो चिह्नित एंटीजन और अचिह्नित एंटीजन के एंटीबॉडी से प्रतियोगी बंधन पर आधारित है। प्रक्रिया (Process):- चिह्नित एंटीजन को एक विशिष्ट सांद्रता, जो कि एंटीबॉडी की एंटीजन बाइंडिंग स्थल को संतृप्त कर देती है, पर एंटीबॉडी के साथ मिश्रित किया जाता है। इसके बाद अचिह्नित एंटीजन जिसकी सांद्रता ज्ञात नहीं है, को बढ़ती हुई मात्रा में मिलाया जाता है। अब ये दोनो प्रकार की एंटीजन, एंटीबॉडी से बंधन के लिए प्रतिस्पर्धा करती है। जैसे जैसे अचिह्नित एंटीजन की मात्रा को बढ़ाया जाता है, बंधन स्थलों से चिह्नित एंटीजन प्रतिस्थापित होती जाती है। विशिष्ट एंटीबॉडी से बंधित रेडियो चिह्नित एंटीजन की मात्रा में कमी से नमूने में उपस्थित एंटीजन की मात्रा ज्ञात की जाती है। एंटीजन को सामान्यत: गामा उत्सर्जी आइसोटोप जैसे - 125I से चिह्नित किया जाता है। लेकिन कभी कभी बीटा उत्सर्जी आइसोटोप जैसे - ट्रिटियम का उपयोग भी कर लिया जाता है। य...

एलिसा एवम् ELISA के प्रकार (ELISA & Types of ELISA)

  एंजाइम लिंक्ड इम्यूनो सॉरबेंट एसे (Enzyme-linked immunosorbent assay) को सामान्यत: एलिसा (ELISA or EIA) के नाम से जाना जाता है। यह सिद्धांतत: तो रेडियो इम्यूनो एसे (Radio immuno assay - RIA) के समान ही है, परंतु यह रेडियो सक्रिय चिह्न के स्थान पर एंजाइम पर निर्भर है। जब प्रतिरक्षी किसी ऐसे रंगहीन पदार्थ के साथ क्रिया करके रंगीन उत्पाद बनाती है, तो ऐसा रंगहीन पदार्थ क्रोमोजेनिक सबस्ट्रेट (Chromogenic Substrate) कहलाता है। एंजाइम जो ELISA परीक्षण में उपयोग में लिए जाते है -  alkaline phosphatase, horse radish peroxidase, and galactosidase. यह परीक्षण RIA की तुलना में सुरक्षित एवम् कम लागत वाला है। ELISA के प्रकार (Types of ELISA):- गुणवत्ता एवम् संख्या या प्रतिरक्षी-प्रतिजन के आधार पर ELISA के विभिन्न प्रकार है। ELISA का प्रत्येक प्रकार गुणवत्ता के आधार पर प्रतिरक्षी और प्रतिजन की उपस्थिति जांचने में उपयोगी है। इसी प्रकार प्रतिजन व प्रतिरक्षी की सांद्रता के मानक वक्र से किसी नमूने की अज्ञात सांद्रता ज्ञात की जा सकती है। 1.अप्रत्यक्ष एलिसा (Indirect ELISA) :- अप्रत्यक्ष एलिसा...