संचलन जीवों की एक महत्वपूर्ण विशेषता हैं। जैसे - एककोशिकीय जीवों में जीवद्रव्य का प्रवाही संचलन। जीवों में पक्ष्माभ , कशाभ व स्पर्शक द्वारा संचलन। मनुष्य में जबड़े , पलक , जिह्वा इत्यादि का संचलन। कुछ संचलनों में स्थान या अवस्थिति परिवर्तन होता हैं , ऐसे ऐच्छिक संचलनों को गमन कहते हैं। जैसे - टहलना , दौड़ना , चलना , उड़ना , तैरना आदि।