मेढ़क में न्यूरुला निर्माण एवं नोटोकोर्ड का वर्धन (Description of neurula formation and notocard in frog)
यद्यपि मेंढक में विभिन्न अंगों के वर्धन हेतु भावी प्रदेश ब्लास्टुला प्रावस्था में ही सुनिश्चित हो जाते हैं किन्तु ये प्रदेश बाह्य रूप् से अंकित नहीं होते। नर्वकॉर्ड , नोटोकॉर्ड तथा आहार नाल का वास्तविक भिन्नन एवम् वर्धन गैस्ट्रुला प्रावस्था के पूर्ण होने के बाद होता है।