शाखा विवरण घास विज्ञान घासों का अध्ययन एल्गोलॉजी (Algology) शैवालों का अध्ययन आकारिकी (Anatomy) आंतरिक संरचना का अध्ययन एन्थोलॉजी (Anthology) पुष्पों का अध्ययन जीवाणु विज्ञान (Bacteriology) जीवाणुओं का अध्ययन ब्रायोलॉजी (Bryology) ब्रायोफाइटा का अध्ययन केसीडोलॉजी (Cecidology) पादपों में रोगजन्य गाँठों , पादप कैंसर का अध्ययन डैन्ड्रोक्रोनोलॉजी (Dendochronology) वृक्षों की आयु का अध्ययन डेन्ड्रोलॉजी (Dendrology) वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन ईकोलॉजी (Ecology) पौधों का वातावरण से संबंध का अध्ययन इकोनॉमिक बॉटनी (Economic Botany) आर्थिक महत्त्व के पौधों का अध्ययन एथनोबॉटनी (Ethnobotany) आदिवासियों द...